Kaur dilwant

Home रचनाकारो की सूची  रचनाएँ  काव्यशास्त्र  Other  रचना भेजे


            Kaur dilwant         


परिचय 

मैं दिलवन्त कौर मूल रूप से पंजाब की निवासी हूँ। मेरा लालन-पालन हरियाणा की गौरवमई धरती पर हुआ और विवाह देवभूमि हिमाचल प्रदेश में हुआ। मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली समझती हूँ कि मुझे हरियाणा, पंजाब एवं हिमाचल की धरती का स्नेह मिला। माता पिता के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से मैंने graduation in Hons.(Punjabi), स्नातकोत्तर (post graduation in English) एवं B.ed की शिक्षा दीक्षा हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से प्राप्त की। बचपन से ही मुझे खेलकूद का शौक रहा है और कबड्डी की एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के कारण मैंने अपनी टीम का नेतृत्व राज्य स्तरीय मैच में कैप्टन के तौर पर भी किया है। मेरे जीवन में मुझे सबसे अधिक गौरवान्वित क्षण याद आता है जब बेस्ट एनसीसी कैडेट के नाते दिल्ली राजपथ पर 26 जनवरी को परेड का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और डॉ मौलाना अब्दुल कलाम आजाद का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह क्षण जीवन में मैं कभी नहीं भूल सकती क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी और कैडेट इस उपलब्धि के लिए प्रयासरत रहते हैं परंतु भाग्य एवं अथक परिश्रम के बाद ही यह अवसर प्राप्त होता है।

      मेरे जीवन का लक्ष्य था आर्मी ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना परंतु निजी कारणों के चलते यह सब अपन पूरा ना हो पाया। आज मैं शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हूँ।
                   
        मेरी लेखन यात्रा मेरे निजी अनुभवों को प्रकट करने से प्रारंभ हुई, उपरांत सामाजिक विषय एवं विभिन्न प्रकार के उद्देश्यों को भावात्मक रूप देने के लिए मैंने लिखने का प्रयास किया,और इस यात्रा में मुझे अपार स्नेह प्राप्त हुआ। पाठकों के प्रोत्साहन के चलते आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। मेरी रचनाएंँ विभिन्न मंचों पर प्रेषित हो चुकी है एवं विभिन्न प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए हैं।मेरा उद्देश्य सदैव रहेगा कि मैं अपनी लेखनी के साथ न्याय कर सकूँ और किसी के ह्रदय को आघात पहुंचाए बिना अपना कार्य सफलतापूर्वक करती रहूँ। इसके लिए ईश्वर एवं अपने पाठकों का आशीर्वाद चाहती हूंँ, धन्यवाद!

रचनाएँ 

👉कविता








No comments:

Post a Comment

क्या तेरा जाना जरुरी था

                  क्या तेरा जाना जरुरी था  बचपन तू मुझे अकेला कर गया,क्या तेरा जाना जरुरी था। यदि हाँ तो साथ ले चलता,क्या मुझे पीछे छोड़ना जर...