Home रचनाकारो की सूची रचनाएँ काव्यशास्त्र Other रचना भेजे
मेरा प्यार
©️copyright :neetu ashwani ,bloomkosh के पास संकलन की अनुमति है।इस रचना का प्रयोग की अनुमति बिना कही नही किया जा सकता है।
शीर्षक - मेरा प्यार
रिश्तो में झुकना समझौता नहीं यह तो मेरा प्यार है
और मेरा प्यार बना दे उनको नाकारा तो यह कैसा प्यार है
थामे रखना अपनों का हाथ यह तो मेरा प्यार है
पर बिना सहारे वह चलना ही ना चाहे तो यह कैसा प्यार है ।
गिरने ना पाए कभी वह जीवन में देखना मेरा प्यार है
पर गिरने की भय से आगे बढ़ ही ना चाहे तो यह कैसा प्यार है ।
सुख सुविधा में कमी ना आए उनकी ध्यान देना मेरा प्यार है
पर पैसे की वो कीमत ही ना जाने तो यह कैसा प्यार है ।
जूटा रहूं मैं इस कोशिश में दिल दुखे ना उसका यह मेरा प्यार है
पर मेरे दिल की वो यह कमजोरी समझे यह कैसा प्यार है ।
क्या संस्कारों की डोर से बंधा में खामोशी अपना लूं यह मेरा प्यार है
पर मेरी खामोशी पर वह रिश्तो का महत्व भूल जाए यह कैसा प्यार है
अगर जिंदगी की हकीकत से वाकिफ कराउ तो यह मेरा प्यार है पर जिंदगी की उसी भीड़ में वह मुझको भूल जाए यह कैसा प्यार है ।
प्यार के बदले में मैंने भी प्यार चाहा उनसे क्या यह मेरा प्यार है
पर मेरे प्यार को वह मेरी कमजोरी समझे तो यह कैसा प्यार है ।
Bloomkosh
Bloomkosh हिन्दी काव्य webpage है,इस पर बहुत से हिन्दी साहित्य रचनाकारो की रचनाएँ संकलित की गयी है।
हमसे जुड़े
अन्य रचनाएँ
Terms & conditions Privacy policy About us Contact us Disclaimer
No comments:
Post a Comment