Home रचनाकारो की सूची रचनाएँ काव्यशास्त्र Other रचना भेजे
नमस्कार,bloomkosh पर आपका स्वागत है। आप चाहते है कि मैं भी अपनी काव्य यात्रा शुरु करु क्योंकि आप लिखने के बहुत शौकीन हो मगर आपके सामने समस्या है कि लिखा कैसे जाये।आप हिन्दी से प्रेम करते है,हिन्दी काव्य से प्रेम करते है और आप चाहते है कि एकदिन मेरा नाम भी कवि या लेखक के रुप में जाने जाये,मै भी रचना लिखूँ,वो भी अच्छी-सी, तो आइये आज सीखते कैसे लिखा जाता है।इस पोस्ट में आपको सिखाएंगे
शेर,शायरी,गजल,दोहा,सोरठा,कविता,कुन्डलिया,क्षणिकाए,आत्मकथा,जीवनी,कहानी,समीक्षा सभी तरह छंदोबद्ध,छंदमुक्त,तुकान्त,अतुकान्त रचनाएँ लिखना
नीचे दी गयी link के माध्यम से आप जिस तरह की रचनाएँ लिखना चाहते है वो सीख सकते है। लिखने के बारे में दी गयी जानकारी पढ़ने के बाद भी यदि कोई सवाल आपके मन में रहता है तो आप comment box के माध्यम से पुछ सकते है।
👉
👉
👉
👉
👉
👉
👉
आपमें जब लिखने का थौड़ा सा भी जुनून है तो आप उपर्युक्त link से उस विधा या छंद के बारे में जानकारी लेकर लिख सकते है।वैसे आप अपनी रचना को अच्छा रुप तब ही दे पायेगे जब आपका शब्द्कोश अच्छा होगा,भाषा पर पकड़ अच्छी होगी ,इन सब के लिये आपको अधिक से अधिक रचनाएँ पढ़नी चाहिये।तो कुछ रचनाएँ जो आपके लिये बहुत उपयोगी साबित होगी नीचे दी जा रही है।
Terms & conditions Privacy policy About us Contact us Disclaimer
No comments:
Post a Comment