Home रचनाकारो की सूची रचनाएँ काव्यशास्त्र Other रचना भेजे
गौरव शाली इतिहास के अवशेष
©️copyright :anjalee chadda bhardwaj ,bloomkosh के की अनुमति है।इस रचना का प्रयोग की अनुमति बिना कही नही किया जा सकता है।
शीर्षक - गौरवशाली इतिहास के अवशेष
विधा -कविता
भव्यता के अवशेष मात्र है अब
देखो अप्रतिम एक पुराना महल
जहाँ कभी हरदम रहा करती थी
अपार रौनक और चहल - पहल
साक्षी हैं यह शौर्य - गाथाओं की
अमरप्रेम की अनूठी कथाओं की
साहस - शौर्य एवम् बलिदान की
जौहर एवम् सतियों के मान की
भव्यता भव्यतम राजदरबारों की
राजसी ठाट-बाट के व्यवहारों की
उच्च झरोखों - अट्टालिकाओं की
गगनचुंबी मेहराबों एवं मीनारों की
मधुर रागों - रागनियों के गान की
वाद्य - यंत्रों की सुरमयी तान की
मधुर वीणा संग मृदंग की थाप की
घुंघरुओं पर थिरकती पदचाप की
घुमावदार गोल-गोल गलियारों की
चौड़े-चौक और चौकोर-चौबारों की
रहस्यमय गुप्त स्थानों तहखानों की
कलात्मक अलंकृत द्वार दीवारों की
वो चिंघाड़ें सुसज्जित हाथियों की
वो हिनाहिनाहटें तीव्र वाजियों की
खनक तेज़ तीरों और तलवारों की
कटक -कटीली -काट -कटारों की
भव्यता बताते यह सब इतिहास की
बात नहीं कदापि हास- परिहास की
निज स्वर्णिमयुग के उस इतिहास की
जीवन के क्षणभंगुरता के आभास की
-© Anjalee Chadda Bhardwaj
मौलिक-स्वरचित एवं सर्वाधिकार सुरक्षित रचना
Bloomkosh
Bloomkosh हिन्दी काव्य webpage है,इस पर बहुत से हिन्दी साहित्य रचनाकारो की रचनाएँ संकलित की गयी है।
हमसे जुड़े
अन्य रचनाएँ
Terms & conditions Privacy policy About us Contact us Disclaimer