Home रचनाकारो की सूची रचनाएँ काव्यशास्त्र Other रचना भेजे
चेहरा एक खुली किताब
©️copyright : ritu vemuri ,bloomkosh के की अनुमति है।इस रचना का प्रयोग की अनुमति बिना कही नही किया जा सकता है।
शीर्षक - चेहरा एक खुली किताब
शीर्षक :चेहरा एक खुली किताब
विधा : कविता
चेहरा एक खुली किताब खुश हो खिले जैसे गुलाब
दुखी चेहरे को प्रसाधन भी नहीं ढक पाते जनाब
अंत:करण का सारा अवसाद चेहरे पर टिकता है
आँखों की खामोशियों में अकेलापन छलकता है
जबरदस्ती की मुस्कान,दिल खोल हँसी की पहचान
बच्चा भी बता सकता कितनी है टूटन व कितनी थकान
चिंता समय से पहले खींच देती चेहरे पर लकीरें
बालों की जर्दी में बसते जिम्मेदारियों के जजीरे
माथे में पड़े बल, सिकुड़ी भौहें चिंता की निशानी
इधर-उधर ताकती आँखों से छलकती बेईमानी
चेहरा अपने आप में कई दास्ताने छिपाए रहता है
इंसान के अरमानों के खजाने छिपाए रहता है
जीवन के नवरसों का लेखा-जोखा है चेहरा
अन्तर्मन की हर्ष-विषाद का आईना है चेहरा
पढ़ सकती सभी भाव केवल अनुभवी आँखें
उससे भी गहराई की समझ देती डूबी आवाजें
Writer : Ritu Vemuri
Bloomkosh
Bloomkosh हिन्दी काव्य webpage है,इस पर बहुत से हिन्दी साहित्य रचनाकारो की रचनाएँ संकलित की गयी है।
हमसे जुड़े
अन्य रचनाएँ
Terms & conditions Privacy policy About us Contact us Disclaimer
No comments:
Post a Comment