Home रचनाकारो की सूची रचनाएँ काव्यशास्त्र Other रचना भेजे
मेरा परिवार
©️copyright : rashmi ,bloomkosh के की अनुमति है।इस रचना का प्रयोग की अनुमति बिना कही नही किया जा सकता है।
शीर्षक - मेरा परिवार
कविता 5
विषय:-मेरा परिवार
त्याग, समर्पण के आधार से जहाँ एक दुसरे के दिल में प्यार
खुशियों की बुनियाद है, मुस्कुराने की वजह हैं परिवार
एक दुसरें की भावनाओं की कद्र अपनापन बेशुमार
विश्वास हो मन में जहाँ खडी न होती गलतफ़हमी की दिवार
बडे बुजूर्गो की इज़्जत, छोट़ों से अशिष होता अतिथी सत्कार
अपनी संस्कृती, सभ्यता विरासत, रहते सदैव संस्कार
थोडी होती नोक़झोक पर स्नेह और प्रेम से सुलझती हर तकरार
परिवार संग हर क्षण लगता जैसे कोई तीज़-त्योहार
सुख दुःख बांट़ते मुश्किल वक्त में मजबूती से झेलते हर प्रहार
एकजूट़ का सुरक्षा कवच हमारा कोई शत्रू ना करता वार
एकता शक्ति सबकी, एक दुसरें की मिलकर खुशी से सज़ता संसार
सुखी परिवार में ही लक्ष्मी, सरस्वती सदैव रहती घर द्वार
रश्मी कौलवार
Bloomkosh
Bloomkosh हिन्दी काव्य webpage है,इस पर बहुत से हिन्दी साहित्य रचनाकारो की रचनाएँ संकलित की गयी है।
हमसे जुड़े
अन्य रचनाएँ
Terms & conditions Privacy policy About us Contact us Disclaimer