Home रचनाकारो की सूची रचनाएँ काव्यशास्त्र Other रचना भेजे
उड़ना बाकी है
©️copyright : जेआर बिश्नोई ,bloomkosh के पास संकलन की अनुमति है ।इस रचना का प्रयोग जेआर'बिश्नोई ' की अनुमति बिना कही नही किया जा सकता है।
शीर्षक - उड़ना बाकी है
उड़ना बाकी है
खाली मत बैठ यूँ,अभी तेरा इम्तिहान बाकी है।
पँछी उड़ आकाश में,अभी तेरी उड़ान बाकी है।
सोने से पहले सोच तू,तेरे कुछ काम बाकी है।
उठा तिनका अभी,तेरे नीड़ का मुकाम बाकी है।
घोंसला तेरा मुकाम नही,बाज बन उड़ना बाकी है।
तेरे पंखो से असीम नभ को अभी नापना बाकी है।
चहकना ही जिन्दगी नही,महकना अभी बाकी है।
उठा कलम कुछ लिख,खिताब नही इतिहास बाकी है।
'जसु'नसीब पीछे तू आगे,तेरा अभी चलना बाकी है।
थक बैठना तेरा काम नहीं,गिरकर सम्भलना बाकी है।
Bloomkosh
Bloomkosh हिन्दी काव्य webpage है,इस पर बहुत से हिन्दी साहित्य रचनाकारो की रचनाएँ संकलित की गयी है।
हमसे जुड़े
अन्य रचनाएँ
Terms & conditions Privacy policy About us Contact us Disclaimer
No comments:
Post a Comment