इस कोश में अपनी रचना कैसे शामिल करे?
1/ क्या मैं भी इस कोश में रचना शामिल करवा सकता हूँ?
2/ क्या आप इस कोश में मेरी रचना शामिल करेंगे?
3/ इस कोश में रचना शामिल करने के लिये मैं अपनी रचना कहाँ व कैसे भेजूंगा?
Bloomkosh में आपका स्वागत है,आपके सवालों के जवाब bloomkosh team ने नीचे विस्तरित रुप से देने का प्रयास किया है फिर भी यदि आपको इस सम्बन्ध में कोई शंका या सवाल है तो comment box में पुछ सकते हो आपका व आपके सवाल का सदैव स्वागत होगा।
तो अब आपका सवाल था कि इस कोश में अपनी रचना कैसे शामिल करे?
इस कोश में अपनी रचना शामिल करने का तरीका
1/ सबसे पहले आपको इस कोश में अपने नाम का एक पेज बनवाना होगा?
👉 पेज बनाए
2/ पेज बनवाने के बाद आप अपनी रचना bloomkosh team को उनकी email id bloomkosh@gmail.com पर भेेेजनी होगी।
👉 रचना भेजे
3/ अपनी रचना भेजते समय निम्न नियमों की पालना अवश्य करे।
१- आपकी रचना मौलिक तथा स्वरचित होनी चाहिये।
२- मात्रा सम्बन्धी अशुद्धियां नहीं होनी चाहिये।
३- अपनी रचना का शीर्षक अवस्य होना चाहिये।
४- अपनी रचना की विधा जिसमें रचना लिखी गयी हो (यदि सम्भव हो तो)
५- रचना भेजते समय साथ में नीचे अपना नाम अवस्य भेजे।
इससे सम्बंधी अन्य सवाल
👉
👉
👉
👉
👉
No comments:
Post a Comment